Tuesday, July 16, 2013

आज मंगलवार है महावीर का वार है

आज मंगलवार है महावीर का वार है
सच्चे मन से ध्यान लगाओ, होगा बेड़ा पार है ।। टेर ।।

चेत सुदी पूनम को जनमे, शनिवार को जाए हो,
भक्त तेरी शरणागत आए, अंजनी लाड़ लड़ाये हो,


शंकर का अवतार है, महिमा अपरम्पार है ।। सच्चे...।।

मेघनाद ने शक्ति चलाई, रामा दल में आई हो,


लक्ष्मणजी के लगी कलेजे, दुःख पाये रघुराई हो,
दुःख का पारावार है, मच गई हाहाकार है ।। सच्चे...।।

सेना में संभारा छाया, महावीर वहॉं आये हो,
रामचंद्रजी की आज्ञा से ही, द्रोणाचल को लाये हो,
लक्ष्मणजी को घुटी पिलाई, सोया सिंह जगाये हो,
मिलना बारंबार है, हनुमत बल आधार है ।। सच्चे...।।

भजन मंडल तेरा भजन बनाकर, भरी सभा में गाए हो,
दास तुम्हारा तुमको सुमिरे, चरणों में शीश नवाये हो,
ध्यावे सब संसार है, हनुमत बड़ो अवतार है ।। सच्चे...।।

No comments:

Post a Comment